Home ताज़ा खबरें जिला नगर योजनाकार की कार्रवाई से राष्ट्रवादी विचार मंच के आरोप...

जिला नगर योजनाकार की कार्रवाई से राष्ट्रवादी विचार मंच के आरोप की पुष्टि : सरस्वती

 पलवल , (आवाज केसरी) अगस्त राष्ट्रवादी विचार मंच पलवल की बैठक वीडियो क्राँन्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मंच के  संयोजक स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती ने की। बैठक में सरकारी कार्यालयों में निरन्तर भ्रष्टाचार के बढते ग्राफ पर चिंता प्रकट की गई। मंच के संयोजक ने कहा कि अवैध कालानीयों में  किये गये भवन निर्माण को जिला नगर योजनाकार की ओर से गिराया जाना सिद्ध करता है कि तहसीलदार ने  मोटी रकम लेकर अवैध कालोनीयों में  रजिस्ट्री की हैं। उन्होंने बताया कि जिला नगर योजनाकार की कार्रवाई ने राष्ट्रवादी विचार मंच के द्वारा लगाये गये उस आरोप की पुष्टि की है कि अवैध कालोनीयाँ में  रजिस्ट्री की गई थी। स्वामी श्रद्धानन्द ने कहा कि जिला नगर योजनाकार को तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने की सरकार से सिफारिश करनी चाहिए क्योंकि जिन लोगों के मकान ध्वस्त किये जा रहे  हैं वह दोषी नही हैं दोषी तहसीलदार है उन्होंने रजिस्ट्री क्यों की थी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने अवैध कालोनीयों में  निर्माण किया  नगर  योजनाकार की कार्रवाई से उन पर दोहरी मार पडी है ।पहले तो उन्होंने प्रौपर्टी डीलर को पैसे देकर जमीन खरीदी फिर मकान बनाया और फिर उन्हीं के मकान गिरा दिये गए ये जिला नगर योजनाकार  का न्याय संगत निर्णय नहीं है दोषी तहसीलदार है जिसने रजिस्ट्री की  सजा उन्हें मिलनी चाहिए थी। राष्ट्रवादी विचार मंच ने सूचना के अधिकार 2005 के तहत जिला नगर योजनाकार से अवैध कालीनीयों में  गिराये गये मकानों का विवरण मांगे जाने का निर्णय लिया है ताकि तहसीलदार के द्वारा की गई अनियमितों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाये जा सके। वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग बैठक में रमेशकुमार, महेश अग्रवाल, रमेश आर्य, बिजेन्द्रसिंह, सुरेन्द्र चौहान, नरेन्द्र शास्त्री, राजदेव, प्रिन्स पाठक, राहुल आदि सदस्यों ने भाग लिया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here