पलवल(आवाज केसरी) । महिलाओं पर अपराध प्रति गंभीर वा उनके आरोपियों पर अकुंश वा उन्हें सबक सिखाती पलवल पुलिस ने श्री दीपक गहलावत भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा पलवल के कुशल मार्ग-दर्शन में कार्य करते हुये थाना उटावड पलवल पुलिस ने नाबालिग लडकी को बरामद किया तथा अगवा करने वाले आरोपी को रिमांड के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने में सफलता प्राप्त की है।
[the_ad id='25870']
जांच अधिकारी थाना उटावड में तैनात ए0एस0आई0 सुभाष ने बताया कि दिनांक 29.11.2021 को गाव मलाई निवासी एक व्यक्ति ने अपनी लिखित दरखास्त बाबत आरोपीयान द्वारा उसकी नाबालिग बहन उम्र करीब साल को बहला फुसलाकर भगा ले जाने बारे दी जिस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये पीडिता को दिनांक 20.01.2021 को बरामद किया गया। इसके बाद महिला ए0एस0आई0 रचना द्वारा पीडिता के ब्यान अदालत में कराये गये तथा मैडिकल कराया गया जिनके आधार पर मुकदमा हजा में रेप की संबंधित धाराएं ईजाद की गई। दिनांक 21.01.2021 को वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सलीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी गांव साल्हेडी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफतार किया गया। आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेने के बाद आज पेश अदालत किया गया जिस पर अदालत ने आरोपी को बंद कारागार के आदेश फरमाये। अभियोग में बकाया आरोपीयान की तलास में दबिश दी जा रही है।