Home ताज़ा खबरें तेवतिया ने किसानों की खाद व बीज कि समस्या पर चिंता प्रकट...

तेवतिया ने किसानों की खाद व बीज कि समस्या पर चिंता प्रकट की

भारतीय किसान संघ कि जिला अध्यक्ष ध्रुव ठाकुर की अध्यक्षता में हुडा सेक्टर -2 स्थित जिला कार्यालय में हुई। बैठक में क्षेत्रीय संघठन मंत्री सुरेंद्र , संजय जाखड़, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह त्रिलोक विशेष रूप से उपस्थित रहे। |
भारतीय किसान संघ के फरीदाबाद विभाग सयोजक अजीत तेवतिया ने किसानों की खाद व बीज कि समस्या पर चिंता प्रकट कर खाद और बीज का समय रहते पर्याप्त स्टॉक रखने की अपील की। जिले मे गन्ना किसानो को समय पर भुगतान व पिराई के लिए टाइम से पर्ची वितरण प्रणाली मे सुधार कि जरूरत बताई।
संघठन मंत्री ने बताया कि देश कि अर्थ व्यवस्था क़ृषि आधारित है गाँव के 50% लोग क़ृषि पर निर्भर हैं । ऐसे मे किसानो को नकली खाद,बीज और रसायनो से बचाना होगा। नोजवानों को खेती में आगे लाने के लिए उन्हें प्रेरित करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि क़ृषि उपकरणों पर जीएसटी नहीं होना चाहिए। कृषि क्षेत्र में बाहरी कम्पनी का अधिपत्य क़ृषि मे समाप्त होना चाहिए
बैठक मे धनजय डागर, हरबीर सिहा, संदीप तंवर, बलवंत ठाकुर, नरेंद्र मोहन मिश्रा, पवन नोहवार, नवीन तेवतिया आदि उपस्थित रहे

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here