पलवल, 16 सितंबर (आवाज केसरी)
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि हरियाणा में ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से टेली-परामर्श सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बारे में गत 17 अगस्त को राष्टï्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक की अध्यक्षता में सभी जिलों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। बैठक में सभी जिलों के नोडल अधिकारी शामिल हुए। निदेशक ने कहा कि राज्य में ई-संजीवनी ओपीडी के कार्यान्वयन को मजबूत बनाने के लिए और अधिक डॉक्टरों के नाम ई-संजीवनी ओपीडी हेतु नामांकित होने के लिए भेजें। उन्होंने कहा कि आप ओपीडी के समय के अनुसार अपने डॉक्टरों का रोस्टर बना सकते हैं ताकि उनके नियमित कार्य प्रभावित न हो। डॉक्टर विभाग द्वारा प्रदान किए गए अथवा अपने स्वयं के लैपटॉप व डेस्कटॉप का उपयोग टेली-कंसल्टेशन के लिए करते हैं। जिले में ई-संजीवनी ओपीडी चलाने के लिए टेली-कंस्लटेशन अनुसार वेब कैमरा और माइक्रोफोन के साथ एक लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीद सकते हैं।
जिले के कुछ सूचना प्रौद्योगिकी कर्मी शुरूआत में ई-संजीवनी ओपीडी टेली-परामर्श सेवा के उपयोग के बारे में डॉक्टरों की सहायता कर सकते हैं। इसके उपरांत डॉक्टर ऑनलाइन परामर्श स्वयं करेंगे। जिला नोडल अधिकारी सभी डॉक्टरों को सीडीएसी द्वारा ई-संजीवनी के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल करना सुनिश्चित करेंगे।
हरियाणा में ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से टेली-परामर्श सेवा शुरू होगी
[the_ad id='25870']