पलवल,5 सिंतबर । टीकरी ब्राह्मण स्थित केसीएम वर्ल्ड स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी कक्षाओं के छात्रों ने कक्षा-कक्ष में ही अनेक प्रकार की गतिविधियाँ कीं। सभी-शिक्षकों द्वारा छात्रों को इस दिवस को मनाने का औचित्य समझाया गया तथा महान शिक्षाविद् डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से जुड़ी कुछ घटनाओं का उल्लेख किया गया।
अलग-अलग कक्षाओं के छात्रों ने अध्यापकों के सम्मान में सुंदर कविताओं व गीतों की प्रस्तुति दी। साथ ही लघु नाटिकाओं द्वारा शिक्षकों की गरिमा को बनाए रखने का महत्त्वपूर्ण संदेश प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पारुल भरद्वाज ने छात्रों को बताया कि छात्र अपने जीवन में तभी उन्नति के शिखर पर पहुँच सकते हैं, जब वे गुरु के द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें।
[the_ad id='25870']