Home शिक्षा अध्यापक संघ ने शिक्षा अधिकारी को कराया समस्याओं से अवगत

अध्यापक संघ ने शिक्षा अधिकारी को कराया समस्याओं से अवगत

पलवल : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की जिला कार्यकारिणी ने अध्यापकों, छात्र छात्राओं से संबंधित समस्याओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह से मीटिंग की। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान वेदपाल ने की तथा संचालन महासचिव गीतेश कुमार ने किया। बैठक के एजेंडा की जानकारी देते हुए प्रधान वेदपाल तथा महासचिव गीतेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों खंड स्तर पर छात्रों की स्पैल बी निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। संगठन के संज्ञान में आया कि इन प्रतियोगिताओं की सूचना सभी विद्यालयों में समय पर नहीं दी गई, जिससे कुछ बच्चों को भाग लेने का मौका नहीं मिल सका। इसके अलावा वेतन बजट का विद्यालयों में उचित वितरण करना, एसीपी, मेडिकल रिइंमवरसमेंट आदि फाइलों को जांच करने के बाद ही उच्च अधिकारियों को भेजना। अंतर जिला स्थानांतरण हुए जेबीटी अध्यापकों का शीघ्र वेतन निकालने का समाधान करना आदि समस्याओं को खंड शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में लाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में खंड प्रधान अशोकगर्ग, थानसिंह, नरेश कुमार, सरला देवी, खंड सचिव महेशचंद और प्रताप सिंह प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here