Home क्राइम ताऊ के लड़के ने बहन से किया मिसबिहेव,विरोध पर जानलेवा हमला

ताऊ के लड़के ने बहन से किया मिसबिहेव,विरोध पर जानलेवा हमला

पलवल गदपुरी थाना क्षेत्र में एक युवती को ताऊ के लड़के ने मिसबिहेव कर किया जानलेवा हमला,हाथ टूटा,पुलिस को दी सिकायत।
गदपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें खाश ताऊ के लड़के ने अपने चाचा की लड़की को बेरहमी से डंडे से पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया डंडे की चोट से उसके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। वहीं उसके हाथ और पैरों में डंडे की चोटों के काफी निशान पाए गए। पीड़िता को उपचार के लिए पलवल के जिला अस्पताल ले जा कर ईलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी प्राथमिक चिकित्सा शुरू कर दी गई।

जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पीड़िता ने बताया कि वह सुबह अपने पिता के साथ मॉर्निंग वॉक अपने खेतों पर गई थी। घर से अपने खेतों पर बने कमरे पर सामान रखने के लिए अपने साथ कुछ सामान लेकर गई थी। जिसे रखने के लिए जब है कमरे पर गई तब तक उसके पिता वहां से लगभग 300 मीटर दूर जा चुके थे। उसने देखा उसके कमरे में उसके ताऊ का लड़का लेटा हुआ था। उसके कमरे के अंदर दाखिल होते ही ताऊ के लड़के ने उसके साथ मिसबिहेव करना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर ताऊ के लड़के ने वहीं पर पड़ा हुआ एक डंडा उठा लिया और डंडे से उसके ऊपर बेरहमी से उस पर हमला कर दिया। जिसमें उसके एक हाथ में फ्रैक्चर भी हो गया । हमले के दौरान वह कह रहा था कि तुझे आगे पढ़ने नहीं दूंगा और तुझे ऐसा कर दूंगा की तुम कहीं पर भी अपना मुंह दिखाने लायक ना रहोगी । तुम्हारी किसी की शादी भी नहीं होने दूंगा । पीड़िता कहना है कि वह एमए बीएड है 20 अगस्त को सीटेट का एग्जाम देने फरीदाबाद जाना था। अब दाहिने हाथ में फ्रैक्चर होने की वजह से वह एग्जाम भी नहीं दे पाएगी। पीड़िता के परिजनों ने कब पूरी थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ लिखित कंप्लेंट दे दी है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here