पलवल (आवाज केसरी)। हरियाणा दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर की एनसीसी की सीनियर विंग की कैडेट्स द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन एनसीसी यूनिट की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट मोनिका देशवाल द्वारा करवाया गया। प्रतियोगिता में सभी कैडेट्स ने घर से ही अपने द्वारा बनाए गए पोस्टर को मोबाईल फोन अथवा लेपटॉप के माध्यम से सांझा किया। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक गुणवत्ता के आधार पर पूजा को प्रथम स्थान, निशा को द्वितीय स्थान तथा निकिता को तीसरा स्थान प्रदान किया गया। स्कूल के प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह रावत तथा 4 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनील कुमार झा ने सभी एनसीसी कैडेट्स द्वारा बनाए गए पोस्टर की सराहना की तथा भविष्य में भी इसी तरह एनसीसी की गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा दी।
वर्चुअल ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
[the_ad id='25870']