राजकीय एवं निजी पशु चिकित्सालय के प्रतिनिधि बॉयो-मैडिकल वेस्ट मैनेटमेंट के ऑथराइजेशन हेतु ले सकते हैं प्रशिक्षण
पलवल, 22 जुलाई (आवाज केसरी)।
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पलवल के क्षेत्रीय अधिकारी विजय चौधरी ने जिले के सभी राजकीय एवं निजी पशु चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों से आवाहन किया है कि वे असावटा मोड के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर फागना टावर के प्रथम तल पर स्थित हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बॉयो-मैडिकल वेस्ट मैनेटमेंट नियम-2016 के संदर्भ में प्राधिकरण हेतु आगामी 23 जुलाई व 25 जुलाई एवं 29 जुलाई 2020 को प्रात: 11 बजे से सांय 04 बजे तक निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होकर वैबपोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईएनवीईएसटीएचएआरवाईएएनए.आईएन के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण ले सकते हैं।
[the_ad id='25870']