Home ताज़ा खबरें टी.बी. के मरीजों को मंथली खुराक के लिए प्रोटीन पाउडर के पैकेट...

टी.बी. के मरीजों को मंथली खुराक के लिए प्रोटीन पाउडर के पैकेट बांटे

T.B. Distributed protein powder packets for monthly dosage to the patients of

 पलवल 29 दिसंबर(गुरुदत्त गर्ग )। जिला टास्क फोर्स मीटिंग एडीसी हितेश कुमार की अध्यक्षता मेंआयोजित की गई। बैठक में एडीसी ने खसरा व रूबेला, टी.बी., कुष्ठ, एड्स, तंबाकू मुक्त भारत बनाने की दिशा में सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की अनुपालना सुनिश्चित करने के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीसी ने टी.बी. के मरीजों को मंथली खुराक के लिए प्रोटीन पाउडर के पैकेट प्रदान किए।अतिरिक्त उपायुक्त ने सीडीपीओ, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे आंगनवाड़ी सेंटर, प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में 9 महीने से 15 वर्ष तक के बच्चों का डाटा तैयार कर कैंपेन को सफल बनाने में सहयोग करें। इस मिशन को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया जाए तथा ड्राइंग प्रतियोगिता व रैलियों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करें। उन्होने निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा खसरा व रूबेला के टीके से वंचित न रहने जाए।

बैठक में सिविल सर्जन डा. लोकवीर व विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डा. संजीव तंवर ने बताया कि खसरा व रूबेला मुक्त भारत बनाने के लिए जनवरी के मध्य से दिसंबर 2023 तक कैंपेन चलाया जाएगा, जिसमें 9 महीने से 15 वर्ष तक के बच्चों को खसरा और रूबेला टीकाकरण किया जाएगा। सिविल सर्जन डा. लोकवीर ने बताया कि खसरा व रूबेला जानलेवा बीमारी हैं, जिनसे बचाव के लिए इन बीमारियों का टीकाकरण अति आवश्यक है।इस अवसर पर टी.बी. नोडल अधिकारी डा. राहुल शर्मा ने बैठक में कुष्ठ, एड्स, तंबाकू व ट्यूबरक्लोसिस रोग के लक्षण, कारण व निवारण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोगी से छुआछूत न करें, एड्स रोगी से घृणा न करें। उन्होंने बताया कि टी.बी. रोग से ग्रस्त मरीजों को 500 रुपए प्रति महीने उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं तथा 500 रुपए टी.बी. की सूचना देने वाले व्यक्ति को दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि तंबाकू खाने से कैंसर होता है। उन्होंने तंबाकू न खाने के लिए प्रेरित भी किया। डा. राहुल शर्मा ने बताया कि आज उन्होंने टी.बी. के 6 मरीज अडॉप्ट किए हैं।

[the_ad id='25870']

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, सिविल सर्जन डा. लोकवीर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ संजीव तंवर, डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजय शर्मा,जिला टी.बी. ऑफिसर व नोडल ऑफिसर डा. राहुल शर्मा, डा. चंद्रमणि, केमिस्ट एसोसिएशन पलवल से विनोद कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here