Home ताज़ा खबरें स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती को मंच का संयोजक नियुक्त किया गया

स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती को मंच का संयोजक नियुक्त किया गया

पलवल 22 जुलाई राष्ट्रवादी विचार मंच की एक बैठक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से मेघराज गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिस में आगामी दो वर्ष के लिए स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती को मंच का संयोजक नियुक्त किया गया।बैठक में  सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में व्याप्त आर्थिक भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया तथा तहसीलदार पलवल के कार्यालय में  व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में  शुरू किये गये अभियान की समीक्षा की गई। मंच के संयोजक  ने बताया कि भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का शुभारंभ हो चुका है तहसीलदार के भ्रष्टाचार के खिलाफ  जोरदार प्रचार करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री  गृहमंत्री व जिला उपायुक्त को तथ्यों के आधार पर तहसीलदार के भ्रष्टाचार की जानकारी दी जायेगी। स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती ने बताया कि राष्ट्रवादी विचार मंच की बैठक  में मोदी सरकार व खट्टर सरकार का धन्यवाद किया गया कि सरकार ने किसानों को राज्य के भीतर या राज्य के बाहर अपनी  उपज को बेचने की छूट दी है। उन्होंने कहा कि किसानों को राज्य सरकार ने तीन लाख रुपये तक का ऋण विना ब्याज के देने का फैसला किया है जिसका छोटे किसानों को लाभ होगा। राज्य सरकार से मांग की गई कि किसानों बिजली पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाये। 
मंच की बैठक में विकास शास्त्री, अनिल आर्य, रमेशकुमार, नरेन्द्र तंवर, नरकेश, रविकुमार, संतराज  मोहना, राहुल बैंसला, महेन्द्र फौगाट, बुद्धदेव, महेन्द्रसिंह, जलसिंह,यशपाल, विनोद चौहान, अवतारसिंह, राजेश शास्त्री आदि ने भाग लिया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here