Home ताज़ा खबरें स्वच्छ भारत मिशन टीम की ने किया औचक निरिक्षण,जानिए जिले में सफाई...

स्वच्छ भारत मिशन टीम की ने किया औचक निरिक्षण,जानिए जिले में सफाई पर क्या कहा

आवाज केसरी
स्वच्छ भारत मिशन टीम निरिक्षण करते हुए

 पलवल,(आवाज केसरी)। स्वच्छ भारत मिशन स्टेट टास्क फोर्स टीम ने शुक्रवार को पलवल शहर का किया औचक निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया।  निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर नगर परिषद कर्मचारियों के सामने उठाए सवाल और जगह-जगह गंदगी के ढेर तथा गंदगी से अटे और अवरुद्ध पड़े  नाले और नालियों को देखकर स्टेट टास्क फोर्स के सदस्य वेद प्रकाश ने नगर परिषद कर्मचारियों को  जमकर फटकार लगाई।

देश के 400 शहरों में सबसे नीचे पायदान पर खड़े पलवल शहर की व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायत लेकर जब स्वच्छ भारत मिशन स्टेट टास्क फोर्स के मेंबर वेद प्रकाश पलवल पहुंचे तो यहां चारों तरफ गंदगी और कूड़े करकट के अंबार लगे हुए है। उन्होंने जगह-जगह अपने वाहन को रोककर कूड़े और गंदगी के ढेरों के फोटो लिए और नगर परिषद के कर्मचारियों को को मौके पर ही चेताया और जल्द से जल्द सफाई करने के आदेश दिये ।

[the_ad id='25870']
स्वच्छ भारत मिशन टीम के सदस्य वेदप्रकाश नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से बात चीत करते हुए

स्वच्छ भारत मिशन स्टेट टास्क फोर्स टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा करने के बाद नगर परिषद कार्यालय का भी जायजा लिया और यहां नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी मनेंद्र सिंह और जेई दिगंबर सिंह से मुलाकात कर पलवल शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

स्वच्छ भारत मिशन स्टेट टास्क फोर्स के सदस्य वेदप्रकाश

 वहीं वेद प्रकाश ने बताया कि कार्यकारी अधिकारी मनेंद्र सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अगले कुछ दिनों में पलवल शहर की सफाई व्यवस्था को पहले से बेहतर करने का काम करेंगे।

पलवल नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी  मनेंद्र सिंह ने पलवल नगर परिषद का देश के 400 शहरों में सर्वेक्षण परिणाम में सबसे निचले पायदान पर रहने का कारण पूछे जाने पर कहा कि मुझे पलवल आई अभी कुछ ही समय हुआ है और अब जल्द ही पलवल की तस्वीर स्वच्छता के मामले में बदली हुई दिखाई देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here