Home ताज़ा खबरें स्कूल खोलने पर हुआ सर्वे- अभिभावक बोले- 5वीं तक के बच्चों का...

स्कूल खोलने पर हुआ सर्वे- अभिभावक बोले- 5वीं तक के बच्चों का अभी ना खुले स्कूल

फाईल फोटो

चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी) । कोरोना काल के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं, लेकिन प्रदेश सरकार स्कूल खोलने की नीति तैयार कर रही है। प्रदेश शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का पहले ब्यान आया था कि राज्य में जल्द ही स्कूलों को खोला जायेगा। लेकिन इसके लिए बच्चों या अभिभावकों पर कोई दबाव नहीं होगा। हालांकि इसके ऊपर एक सर्वे भी किया गया, जिसमें प्रदेश के अभिभावकों से स्कूल खोलने को लेकर सुझाव भी मांगे गए।

बता दें कि राज्य के 1.53 लाख से अधिक अभिभावकों की राय जानी गई, जिसमें सामने आया कि ज्यादातर अभिभावकों का ने नर्सरी से 8वीं कक्षा तक स्कूल खोलने पर असहमति जताई। ऐसे में सरकार 10वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं ही पहले खोलने की तैयारी कर रही है।

[the_ad id='25870']

दरअसल, नर्सरी से लेकर 5वीं तक सरकारी स्कूलों में 11 लाख छात्र पढ़ते हैं। छठी से 8वीं तक 5.75 लाख छात्र हैं। वहीं, 64.5 प्रतिशत अभिभावक पहले ही 5वीं तक की कक्षाओं को खोलने पर सहमति नहीं है।  11.4% अगस्त में, 9.1% सितंबर में, 14.9% अक्टूबर में स्कूल खोलने की बात कह रहे हैं।

 कुछ अभिभावक 6ठी से 8वीं तक भी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं प्री-नर्सरी के बच्चों के लिए 72.8% अभिभावक स्कूल सबसे बाद में खोलने की बात कह रहे हैं। 10.3% अगस्त में, 10.7% अक्टूबर में, जबकि बाकी सितंबर में स्कूल खोलने के पक्ष में हैं। छठी से 8वीं तक 49.7% अभिभावक अभी स्कूल खोले जाने के पक्ष में नहीं हैं। 17.3% अगस्त, 14.5% सितंबर, 18.6% अक्टूबर में खोलने के पक्ष में हैं। 9वीं से 11वीं तक 37.1% बाद में, 28.3% अगस्त, 17.7% सितंबर, 16.9% अक्टूबर में खोलने के पक्ष में हैं।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अभी 10वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल खोलने की योजना बनाने के आदेश दिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here