Home ताज़ा खबरें आशा व एएनएम द्वारा किया जा रहा है सर्वे : डा. ब्रह्मदीप

आशा व एएनएम द्वारा किया जा रहा है सर्वे : डा. ब्रह्मदीप


पलवल, 21 जुलाई (आवाज केसरी)। कोविड-19 के चलते जिले की सभी आशा व एएनएम कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर कोविड-19 की चपेट में आने वाले सभी सम्भावित मरीजों जैसे हाई बी.पी., शुगर, टी.बी., कैंसर, ह्दय रोग आदि का सर्वें किया गया। इनमें से अगर कोई भी व्यक्ति कोविड-19 की चपेट में आता है तो समय पर उसे ईलाज मिल सके इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । ताकि वह परिवार व समाज सुरक्षित रह सके। इस सर्वे के दौरान लगभग 6 हजार लोग इस प्रकार की बिमारियों से ग्रसित पाए गए। जिनकी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के आयुष डॉक्टरों द्वारा आशा कार्यकर्ताओं की सहायता से गांव-गांव जाकर कैंप के माध्यम से काढ़ा व गिलोय की गोलियां वितरित की गई । पीएचसी अलावलपुर, सीएचसी सौंध, एसडीएच होडल, पीएचसी हसनपुर, पीएचसी अल्लीका, पीएचसी रसूलपुर, पीएचसी कोट, पीएचसी मंडकोला में आशा कार्यकर्ताओं ने जाकर सैंप्लिंग करवाई व काढ़ा व इम्युनिटी बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित करवाई। जिससे कमजोर इम्युनिटी वाले मरीजों की इम्युनिटी को बढ़ाया जा सके और कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।


सिविल सर्जन डॉ ब्रह्म्दीप ने बताया की गांवों में इन सभी बीमारियों से ग्रसित लोगों का कोविड-19 के सैंपल लेने के लिए संबंधित पीएचसी व सीएचसी के सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी द्वारा माइक्रोप्लानिंग बनाकर सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इनमे से अब तक 1 हजार 828 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 58 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here