Home ताज़ा खबरें ड्यूटी के दौरान सुगरमिल सिक्योरिटी गार्ड की मौत

ड्यूटी के दौरान सुगरमिल सिक्योरिटी गार्ड की मौत

पलवल 30 जनवरी (गुरुदत्त गर्ग) पलवल शुगर मिल में ठीक ठाक हालत में पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।शव का जीएच में पोस्टमार्टम कराया गया। जानकारी के अनुसार सेलोटी गांव निवासी 56 वर्षीय जगदेव पुत्र भूदेव पिछले कई वर्षों से पलवल शुगर मिल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहा था सोमवार को वह अपने निर्धारित ड्यूटी के अनुसार शुगर मिल पलवल पहुंचा और वहां करीब आधे घंटे बाद उसकी अचानक से तबीयत बिगड़ गई और अपनी ड्यूटी के लिए अपनी पोस्ट पर जाते समय संदिग्ध रूप से वहां एक पेड़ के सहारे बैठ गया। पास ही मौजूद साथी कर्मचारियों को शंका होने पर एक कर्मचारी को उसके पास भेजा तो देखा वह निढाल होकर बैठा था, बहुत धीमी सांसे चल रही थी। यह जानकारी मिलने के बाद सिक्योरिटी ऑफिसर बलराम आदि उसे तुरंत गाड़ी में बिठाकर पलवल के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिक्योरिटी गार्ड जगदेव की हालत की जानकारी परिवार के लोगों को दी गई। परिवार के लोगों ने बताया कि जगदेव को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी । अचानक मौत पर परिजन सदमे की स्थिति में थे।

शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाते हुए

पलवल सदर थाना से कार्रवाई के लिए पहुंचे सब इंस्पेक्टर चंदन सिंह व एएसआई अमित कुमार ने बताया कि उन्हें पलवल जिला अस्पताल से मृतक का रुक्का मिला था। जिस पर वह कार्रवाई करने के लिए आए हुए हैं। अभी शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी हालांकि परिवार के लोगों ने उन्हें किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी है। परवल शुगर मिल में सिक्योरिटी गार्ड की मौत की सूचना के बाद शोक की लहर छा गई जिसके बाद शुगर मिल के कई अधिकारी और कर्मचारी भी जिला अस्पताल पहुंचे थे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here