पलवल (आवाज केसरी) । राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर में चल रहे सात दिवसीय एनसीसी शिविर के छठे दिन का सफल आयोजन रहा ।एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट मोनिका देशकाल ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि सभी कैडेट्स को शिविर के छठे दिन प्राथमिक चिकित्सा विषय की जानकारी दी गई कैडेट को सीपीआर विधि के बारे में बताया गया, साथ ही युद्ध क्षेत्र में प्रयोग होने वाले सांकेतिक चिन्ह की जानकारी भी दी गई ।
लेफ्टिनेंट मनीषा अग्रवाल के नेतृत्व में सभी कैडेट्स द्वारा श्रमदान किया गया। विद्यालय परिसर के आसपास के क्षेत्र में सफाई का कार्य किया गया। सूबेदार आरिफ अली नायक राजेश कुमार द्वारा सभी कैडेट्स को ड्रिल की बारीकियां समझाई गई ।
स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती वीना नागर पोसवाल द्वारा कैडेट्स के बढ़ते जोश व कार्यों की सराहना की गई व भविष्य में भी इसी तरह आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई।