पलवल, आवाज केसरी । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडकोला में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभागीय निर्देशानुसार हरियाणा के संपूर्ण विद्यालयों में हिंदी पखवाड़ा मनाया जाना था, जिसमें विद्यार्थियों को ऑनलाइन अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना था। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव के दिशा-निर्देश में संस्कृत प्रवक्ता राजबाला और हिंदी प्रवक्ता सुबेसिंह ने विभिन्न शिक्षा ग्रुपों के माध्यम से कक्षा छठी से बारहवीं के विद्यार्थियों को कविता पाठ, नारा (स्लोगन) लेखन, दृश्य /घटना वर्णन, निबंध लेखन, स्वरचित कविता लेखन और भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने इस प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लिया। अनेक छात्र-छात्राओं ने 14 सितंबर को विद्यालय में आकर अपनी लेखन प्रतियां संस्कृत प्रवक्ता राजबाला व हिंदी अध्यापिका उषा देवी को जमा कराई। इस अवसर पर हथीन के एसडीएम वकील अहमद भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों की लेखन प्रतियां देखकर बच्चों के विद्यालय के कर्मठ स्टाफ सदस्यों की प्रशंसा की।एसडीएम ने विद्यालय के कुछ अन्य रिकॉर्ड जैसे पीटीएम रजिस्टर, अध्यापक दैनिक डायरी वअन्य फाइलें भी चेक की। हिंदी दिवस की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में से जिन विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया उनकी प्रतियां एससीईआरटी गुरुग्राम भिजवाई जाएंगी।
हिंदी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
[the_ad id='25870']