पलवल। गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, पलवल के रसायन विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों द्वारा प्रपत्र प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को मंच के डर से बाहर लाना, उनके संचार कौशल में सुधार करना, विद्यार्थियों को अपने विषय के बारे में विस्तृत रूप से सीखने का अवसर प्रदान करना जो पाठ्यक्रम का एक हिस्सा भी है और साथ ही विद्यार्थियों में प्रभावी प्रस्तुति कौशल विकसित करना है। स्नातकोत्तर विद्यार्थियों का यह आयोजन प्राचार्य डॉ जीके सपरा के आशीर्वाद एवं आइक्यूएसी के प्रभारी डॉ प्रवीण वर्मा के दिशा निर्देश से संभव हुआ। प्रपत्र प्रस्तुतिकरण की श्रृंखला 24 फरवरी 2021 से महाविद्यालय के सभागार में शुरू हुई थी। आज का आयोजन एमएससी प्रीवियस, रसायन विभाग के विद्यार्थियों के लिए था। जिसमें 20 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया तथा ट्रांस इफेक्ट, हाइड्रोलाइसिस रिएक्शन, कार्बोहाइड्रेट्स, स्टेप वाइज फॉर्मेशन ऑफ कंपलेक्सेस, इनर्ट एंड लेबाइल कामपलेक्सेस, केमिकल काइनेटिक्स व स्टीरियोकेमेस्ट्री आदि विषयों पर विद्यार्थियों ने बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति दी। जिसमें सोनिया शर्मा प्रथम स्थान पर, श्वेता द्वितीय स्थान पर तथा प्रवीण तृतीय स्थान पर रहे। रसायन विभाग की प्राध्यापिका डॉ रुचि शर्मा ने निर्णायिका की भूमिका निभाई तथा विद्यार्थियों को प्रभावशाली प्रस्तुति एवं शोध पत्र लेखन से जुड़ी हुई जानकारी दी। प्राचार्य डॉ जीके सपरा ने सभी विधार्थियों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र कालरा, उपाध्यक्ष मनोज मंगला, सचिव बंशीधर मखीजा तथा कोषाध्यक्ष नीलेश मंगला ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राध्यापकों को ऐसे आयोजन करने के लिए प्रेरित किया। इस सफल आयोजन में महाविद्यालय के वरिष्ठ डॉ एसएस सैनी, पवन मुखीजा, डॉ अल्का, संतोष, सपना, रति एवं अनु उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
[the_ad id='25870']