पलवल, 25 फरवरी, (विनोद शर्मा) । डॉ बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल के प्राचार्य व जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ बाबूलाल शर्मा के निर्देशन में निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला यूथ रेडक्रॉस की चेयरपर्सन विजेता नरवाल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ममता बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान जगदीश बीए तृतीय वर्ष तथा तीसरा स्थान जितेंद्र बीकॉम तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरव शर्मा बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान संतोष बीए तृतीय वर्ष तथा तीसरा स्थान विवेक बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोशनी बीकॉम द्वितीय वर्ष व द्वितीय स्थान ममता बीएससी तृतीय वर्ष तथा तीसरा स्थान मनीषा बीएससी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया अर्थशास्त्र के प्रवक्ता डॉ अनूप सांगवान ने सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जरूरी उपायों से अवगत कराया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को प्रत्येक नागरिक का प्रथम कर्तव्य बताया।
इस अवसर पर एनएसएस इंचार्ज अनिल चौहान व सरिता द्वारा भी सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर राजू, ओमप्रकाश, शेर सिंह, डॉ संजीव, पिंकी, डॉ अनीता मिश्रा व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।