Home ताज़ा खबरें जीवन ज्योति स्कूल के छात्रों ने हॉकी व कबड्डी में गोल्ड मेडल...

जीवन ज्योति स्कूल के छात्रों ने हॉकी व कबड्डी में गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास

पलवल, 26 फरवरी । जीवन ज्योति स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने इतिहास रचते हुए हॉकी, कबड्डी एवं एथलेटिकस में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल, जिला तथा राज्य का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर जीवन ज्योति स्कूल के प्रबंधक विरेन्द्र गहलौत ने हॉकी, कबड्डी एवं एथलेटिक में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतने वाले सभी छात्रों एवं छात्राओं को उनके कोच सहित जीवन ज्योति स्कूल, पलवल के प्रॉंगण में फूल-मालाओं एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

गहलौत ने खास बात- चीत में बताया कि हॉकी प्रतियोगिता कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम, ग्वालियर, मध्यप्रदेश में हुई थी, जिसमें स्कूल की होनहार बेटियॉं वर्षा, निकिता, मेनका एवं अशमिता को बेस्ट खिलाडी घोषित करते हुए सम्पूर्ण टीम को शुभकामनाएं देते हुए गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था। स्कूल प्रॉंगण में इन बेटियों का भी सम्मान किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

[the_ad id='25870']

वहीं एथलेटिकस में मोनू ने 200 मीटर में गोल्ड, प्रिंस ने 400 मी0 में गोल्ड, जनरल सिंह ने 400 मी0 में गोल्ड, नितेश ने 400 मी0 में सिल्वर प्रवीण ने 200 मी0 में सिल्वर, विकाश 200 मी0 सिल्वर तथा शिव सागर ने 1500 मी0 सिल्वर जीतकर जीवन ज्योति स्कूल तथा जिला पलवल का नाम रोशन किया है। गहलौत ने अंडर-17 एवं अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सम्पूर्ण टीम को भी जीवन ज्योति के प्रॉंगण में सम्मानित किया और बताया कि कोविड-19 के कठिन दौर से गुजरने के बाद भी इन छात्रों ने अपना मनोबल बनाए रखा तथा अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा बरकरार रखा।

इस कडी को बढाने वाले हमारे नेशनल कोच अर्जुन अवार्डी अनूप कुमार का जीवन ज्योति स्कूल तह दिल से धन्यवाद देता है, उन्ही की बदौलत आज हमारी कबड्डी टीम नेशनल लेवल पर हुई प्रतियोगिता में प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में अपना परचम लहरा कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेंडल लेकर लौटी है। इसी के साथ बेस्ट स्पीच अवार्ड स्कूल के ही छात्र उमेश को दिया गया। स्कूल प्रबंधक छात्रों के इस उम्दा प्रदर्शन से बहुत खुश दिखाई दे रहे थे। वास्तव में जीवन ज्योति स्कूल प्रत्येक क्षेत्र में जिला, राज्य तथा देश में अपना परचम लहरा रहा है, जिसका श्रेय छात्रों की कडी मेहनत, अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान, अभिभावकों का सहयोग तथा बेस्ट मैंनेजमेंट को जाता है।

स्कूल प्रॉंगण में स्कूल के चैयरमेन बीरपाल गहलौत ने भी अपने सभी खिलाडियों, उनके कोचों एवं अध्यापाकों को इसकी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जीवन ज्योति स्कूल का प्रॉंगण जय-जयकार से गुॅंजमान हो रहा था और हो भी क्यों नहीं जीवन ज्योति स्कूल के छात्रों ने एक साथ मेडलों की लडी जो खडी की है वास्तव में यह अद्भुत, अद्म्य है। इस अवसर पर जीवन ज्योति स्कूल से एडवोकेट रंजीत गहलौत, जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल किठवाडी से बलजीत गहलौत, प्रिंसीपल बिजेन्द्र सिंह, जीवन ज्योति इंटरनेशनल स्कूल होडल से प्रिंसिपल सुशील कुमार व कुनवरपाल सिंह ने सभी छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here