पलवल। एनजीएफ कॉलेज में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग पलवल तथा कॉलेज ने मिलकर आयोजित किया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह प्रोजेक्ट ऑफिसर ने सभी सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह से हम सोलर वाटर प्लांट लगवाकर सरकार से 75 फीसद सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं
। उन्होंने एनजीएफ ग्रुप के सीईओ अश्विनी प्रभाकर की तारीफ करते हुए कहा कि किस तरह से पलवल जिले का एकमात्र कॉलेज ऊर्जा संरक्षण पर ध्यान दे रहा है और इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में नवीन, सहायक प्रोजेक्ट ऑफिसर ने सोलर इनवर्टर चार्जर के बारे में विस्तार से बतायाद्ध वहीं मुख्य वक्ता के रूप में नित्यानंद ने घरेलू बिजली की बचत पर जोर दिया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने विचारों से ऊर्जा संरक्षण पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्या प्रथम वर्ष के इंजीनियर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. कुलदीप, डॉ. विशाल, डॉ. राजेश उपस्थित थे। अंत में कॉलेज के सीईओ ने सभी का धन्यवाद किया व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।