Home कारोबार एमवीएन विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने अनूठी पहल करते हुए शिक्षक दिवस का...

एमवीएन विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने अनूठी पहल करते हुए शिक्षक दिवस का आयोजन किया

पलवल, (आवाज केसरी) एमवीएन विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने अनूठी पहल करते हुए शिक्षक दिवस का आयोजन किया  जिसमें सभी को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा गया|एमवीएन विश्वविद्यालय  की प्रबंधक संचालक  कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा एवं कुलाधिपति संतोष शर्मा ने इस शुभ अवसर पर  समस्त अध्यापक गण को शुभकामनाएं दी| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के अलावा जीवन कौशल का सीखना भी अनिवार्य है| उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर कुछ नया करने की प्रतिभा होती है केवल उसे पहचानने की आवश्यकता है꫰ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने समस्त अध्यापक गण का उत्साहवर्धन एवं प्रेरित किया और कहा कि गुरु  न केवल शिक्षा देता है बल्कि जीवन जीने का तरीका भी सिखाता है| इस अवसर पर एकेडमीक डीन, अकादमिक समन्वयक एवं सभी विभागों के  विभागाध्यक्ष ने अपने विचार प्रकट किए| इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अध्यापकों के लिए बहुत ही मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया|

प्रथम खेल प्रतियोगिता म्यूजिकल चेयर के विजेता उमाकांत सिंह एवं उपविजेता अश्वनी शर्मा रहे| द्वितीय खेल प्रतियोगिता किसमें कितना है दम की विजेता नम्रता एवं उपविजेता विनय नागर रहे| इस को सफल बनाने का श्रेय विद्यार्थियों ने संजय कुमार एवं प्याली गोपे को दिया|  

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here