पलवल, (आवाज़ केसरी)। एस.टी.एफ हरियाणा की रोहतक यूनिट की टीम ने तीन आरोपीयों को ट्रैक्टर-ट्राली मे गांजा ले जाते हुए काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपीयों के कब्जे से 331 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया। चान्दहट थाना पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे आज पेश अदालत करके प्रकरण मे शामिल अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस रिमान्ड पर लिया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत दिवश बुधवार को एस.टी.एफ हरियाणा की रोहतक यूनिट की टीम कुण्डली-गाजियाबाद-पलवल हाईवे पर गांव कटेसरा के नजदीक मौजूद थी कि उन्हे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि श्रीपाल निवासी ईसोपूर टील, जिला शामली उत्तरप्रदेश, विजयपाल पुत्र जीतू व प्रवेश पुत्र ओमपाल निवासीगण डुण्डु खेडा जिला शामली, उत्तरप्रदेश नशीले पदार्थो की तस्करी का काम करते है। जो ट्रैक्टर मे नशीला पदार्थ भरकर पलवल की तरफ से उतर प्रदेश की तरफ जाने वाले है। जिस पर एस.टी.एफ टीम के द्वारा नाका बन्दी की गई। कुछ देर बाद ही एक महेन्द्रा ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस पार्टी को देखकर वापिस भागने लगा। जिसें रोककर काबू किया। नियमानुसार श्रीमति उपमा अरोडा बी.डी.पी.ओ पलवल के मौका पर आने पर ट्रैक्टर-ट्राली की तलाशी ली गई। जिसमे से 62 पैकेट गांजा बरामद हुआ। जिनका वजन करने पर 331 किलों 300 ग्राम हुआ। चान्दहट थाना पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हे गिरफतार कर लिया है। आरोपीयों को आज पेश अदालत करके गांजा के स्त्रोत तथा नेटवर्क के बारे मे पता लगाने के लिये पुलिस रिमान्ड पर लिया गया ।
एस.टी.एफ हरियाणा की रोहतक यूनिट ने पलवल में 331.3 किलो गांजा बरामद किया
[the_ad id='25870']