पलवल,31मई । हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों में धार्मिक यात्रा को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। हज यात्रा होगी अथवा नहीं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
हरियाणा हज कमेटी के चैयरमैन औरंगजेब ने आवाज केसरी से खास बात चीत में बताया कि अभी तक सऊदी अरब सरकार ने स्पष्ट रूप में कोई जबाव नहीं दिया है। इस कारण हरियाणा हज कमेटी और केंद्रीय हज कमेटी भी कुछ भी कहने की स्थिति में नही है। हरियाणा से अधिकतर हज यात्री पलवल और नूँह जिले से ही जाते हैं।
हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों ने सभी औपचारिकताएं पूरी की हुई हैं। इसके बावजूद अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक कोरौना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति के चलते सऊदी सरकार बाहरी लोगों को पवित्र हज यात्रा करने पर रोक लगा सकती है।स्थानीय नागरिकों को यानी कि सऊदी नागरिकों को ही हज यात्रा की इजाजत मिल सकती है। वैसे भारत की केंद्रीय हज कमेटी ने हज यात्रियों के लिए 25 जून से 26 जुलाई तक फ्लाइट की तिथि निर्धारित की हुई है। चार अगस्त से वापिसी की फ्लाइट तय की गई थीं।
इस बारे में हरियाणा हज कमेटी के चैयरमैन औरंगजेब का कहना है कि भारत की केंद्रीय हज कमेटी अभी भी सऊदी सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है। सऊदी सरकार यदि इजाजत देगी तो हज यात्रियों को समय से पूर्व सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातों में हज यात्रा होना इस वर्ष कठिन है। इसके बावजूद हरियाणा हज कमेटी केंदीय हज कमेटी से लगातार संपर्क बनाए हुए है।