Home ताज़ा खबरें राज्य सरकार ने बनाया एसवीएसयू को सभी कौशल आधारित पाठ्यक्रमों के...

राज्य सरकार ने बनाया एसवीएसयू को सभी कौशल आधारित पाठ्यक्रमों के लिए संबद्ध विश्वविद्यालय


पलवल 30 जुलाई (आवाज केसरी) |युवाओं को कौशल विकास में एक समान अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को संबद्ध विश्वविद्यालय के रूप में घोषित किया है। अब प्रदेश के महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थानों में कौशल आधारित सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट के कौशल से संबंधित कोर्सेज को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय से संबद्धता के लिए जोड़ सकते हैं, ताकि सभी प्रकार के कौशल से आधारित पाठयक्रमों की असेसमेंट एवं इवैल्यूएशन एक मानक स्तरों के अनुरूप हो। हरियाणा सरकार के स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के नोटिफिकेशन टी-6/एसवीएसयु/एफिलिएशन के अनुरूप श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्किल एजुकेशन के सभी संस्थानों को अपने से संबद्ध कर सकता है।

एसवीएसयू कुलपति राज नेहरू

एसवीएसयू राज्य में सभी कौशल पाठ्यक्रमों को संबद्ध करने में सक्षम होगा। इससे राज्य के युवाओं को उद्योग एकीकृत कार्यक्रमों में नामांकन करके लाभान्वित होने में मदद मिलेगी। इस तरह की सभी उपलब्धियां एसवीएसयू को बहुत जल्द स्किल आईआईटी बनने में मदद करेंगी।विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं में कौशल प्रदान करने के लिए एसवीएसयु की स्थापना की, उस दिशा में विश्वविद्यालय बेहतर कार्य कर रहा है। युवाओं को बेहतर कौशल प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय ने अब तक 90 से अधिक उद्योगों के साथ एमओयू किए हैं ताकि हमारे युवा विद्यार्थी उच्च स्तर के उद्योगों से जुड़कर कौशल सीखें एवं खुद का विकास करें। कौशल आधारित शिक्षा को लेकर जिस प्रकार सरकार ने एसवीएसयू पर विश्वास किया है, उसको विश्वविद्यालय पुरी कर्मठता से निभायेगा। राज नेहरू ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान भी एसवीएसयू ने विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट दिलाने का कार्य किया है। उद्यमिता कौशल विकास के अंतगर्त दस हजार युवाओं को उद्यमिता कौशल के गुण प्रदान किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला है, अब ज्यादा से ज्यादा युवा कौशल विकास की ओर अग्रसर होगें एवं श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, प्रदेश के युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए हर प्रकार के बेहतर प्रयास करेगा।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here