पलवल जिला प्रशासन के सहयोग में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा भवन कुंड पलवल में एंटीजन रेपिड टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा के राज्य कमिश्नर आईएएस शिवप्रशाद व राज्य सचिव नवीन जयहिंद ने उपस्थित होकर जिला पलवल का होंसला बढ़ाया | साथ ही उन्हें एन-95मास्क,फेस शील्ड,सेनेटाइजर, तथा वालंटियर्स के लिए 20 पीपीई किट दी। इसके अतिरिक्त टेस्ट करवाने वाले व्यक्तियों को एन-95 मास्क वितरित किये।
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा भवन कुंड पलवल में एंटीजन रेपिड टेस्ट कैम्पअवसर पर राज्य कमिश्नर शिवप्रशाद ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा के दिशा निर्देशन में 22 जिलों में वालंटियर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं।लेकिन एंटीजन टेस्टिंग के कार्य की शुरुआत पलवल जिला टीम द्वारा की गई है आइल लिए सभी साथी बधाई के पात्र हैं |

इस अवसर पर राज्य सचिव नवीन जयहिंद ने पलवल टीम का हौसला बढ़ाते हुए टेस्टिंग प्रक्रिया की जानकारी देते हुए आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कोविड नियमों का पालन करें तथा अधिक से अधिक टेस्ट करवाये। कैम्प में कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आये लोगों के परिवार के लोगों तक एन-95 मास्क व सेनेटाइजर दिए जाएंगे। सेवा देने वालों में रिशाल सिंह,प्रह्लाद डागर,अशोक कुमार स्वदेशी,ममता शर्मा,बबली शर्मा,सुंदर बहरोला,कुमरपाल, रवि बंजारा, प्रमुख रहे।