पलवल,13 फरवरी(आवाज केसरी)। पलवल के एचएसवीपी सेक्टर-2 में स्तिथ एसपीएस इंटरनेशनल लगातार अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सुर्खियों में रहता है और प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यहाँ के छात्रों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। छात्रों ने आईआईटी जेईई मेन 2025 की परीक्षा में सम्पूर्ण जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यालय के सम्मान को चार चाँद लगाने का काम किया है। इस परीक्षा में राम सिंघल ने 99.92 परसेंटाइल प्राप्त कर अपनी मेहनत और एसपीएस इंटरनेशनल की उत्कृष्ट शिक्षा पद्धति को सिद्ध किया है। उनके अलावा जतिन ने 99.91 परसेंटाइल, अथर्व अम्रुत ने 99.86 परसेंटाइल, आदर्श वर्धन ने 99.81 परसेंटाइल, प्रथम गर्ग ने 99.66, हर्षिता 95.39 परसेंटाइल, दीपेश शर्मा ने 94.67 परसेंटाइल प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। ज्ञात रहे कि एसपीएस के करीब 15 छात्रों ने इस परीक्षा को क्वालीफाई किया है। विद्यालय के समस्त प्रबधन तथा अध्यापकों ने इन सभी विद्यार्थियों को पुष्प माला पहनाकर तथा मिठाई खिला कर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दीं। स्कूल के कक्षा 12 की इन छात्र छात्राओं ने जे ई ई मेन परीक्षा मे भाग लिया था। जिसका परीक्षा परिणाम एन टी ए द्वारा मंगलवार की रात जारी किया गया। विद्यालय के संस्थापक सुरेश भारद्वाज ने बताया परीक्षा को उक्त छात्र व छात्राओ ने ना सिर्फ अच्छे अंको से पास किया साथ ही कक्षा 12 की परीक्षा की तैयारी को भी साबित किया कि किस प्रकार से वह अपनी प्रतिभा को अच्छे परिणाम मे अपनी मेहनत के बल पर बदलने का हौसला रखते है। विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर गहरा हर्ष व्यक्त किया है और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रबंधक चेतन भारद्वाज ने बताया कि इन छात्रों ने इस परीक्षा के माध्यम से पहले ही प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(IITs), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIITs) और सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (GFTIs) में अपनी सीट सुरक्षित कर ली है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा अप्रैल में होने वाले जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा में और भी बेहतर परिणाम की उम्मीद है, क्योंकि यह उनके लिए जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई करने का दूसरा अवसर होगा।विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता छाबड़ी ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने पूर्व में भी जे ई ई, नीट, सी ए फाउंडेशन,सीएस, क्लैट, एनडीए जैसी विभिन्न कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं में काफ़ी बहेतरीन प्रदर्शन किया है तथा विद्यालय के सैंकड़ों छात्र छात्राएँ आज सरकारी सीटों पर मेडिकल तथा इंजीयरिंग की पढ़ाई कर रहें हैं तथा सैंकड़ों छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर देश की सेवा कर रहें हैं।इस अवसर पर चेयरमैन सुरेश भारद्वाज, प्रबंधक चेतन भारद्वाज, प्रधानाचार्या ममता छाबड़ी, उप-प्रधानाचार्या नीलम अरोड़ा, सीनियर कॉर्डिनेटर रविंदर सहरावत सहित समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे।
एसपीएस इंटरनेशनल के छात्रों ने पलवल जिले में स्थापित किया नया कीर्तिमान
[the_ad id='25870']