पलवल,(आवाज केसरी) । भारत विकाश परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल मोहन मंगला ने कहा कि प्रकृति के जीवन चक्र को बनाए रखने व पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए पेड़-पौधों का विशेष महत्व है। पौधों से फल, लकड़ी, शुद्ध वायु व जीवन उपयोगी दवाइयां मिलती है। जिले में हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद पलवल के द्वारा विशेष कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। हजारों की संख्या में पेड़ लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि वह एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें।
मंगला ने बताया कि भारत विकास परिषद पलवल के द्वारा आज गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल,ब्राह्मण धर्मशाला व नूंह रोड शमशान घाट पर पौधारोपण किए गए । योजना अनुसार माधव शाखा, हाउसिंग बोर्ड मंदिर और जगदीश्वर मंदिर में तुलसी पौधा का वितरण किया गया । साथ ही श्यामनगर में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर, देव नगर मंदिर में तुलसी पौधा वितरण किये गये।

इस अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सुनील बंसल,तारा मंगला त्रिलोक बंसल, प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल मोहन मंगला,स्वतंत्र गोयल ,दीपक तायल पुनीत भारद्वाज,सतीश कौशिक, नरेंद्र अग्रवाल,राहुल गर्ग,महेश गर्ग, पंडित परमानंद शास्त्री,पूर्व पार्षद रेवती सिंगला,पंडित वेद प्रकाश थानेदार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।