Home क्राइम एसपी ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा :चाचा ने ही की 12...

एसपी ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा :चाचा ने ही की 12 वर्षीय बच्चे की हत्या

पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत

पलवल,(आवाज केसरी ) । पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र के गांव घाघोट में 12 जुलाई को हुए 12 साल के बच्चे के ब्लाइंड मर्डर को पुलिस ने प्रेस करके आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। हत्या का आरोपी योगेश मृतका रिश्ते में चाचा लगता है जिसमें ₹200000 के लेनदेन को लेकर बच्चे का अपहरण कर ईंख/गन्ने के खेत में ले जाकर हत्या कर दी  थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण के साथ-साथ आईपीसी धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

[the_ad id='25870']
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मर्डर का खुलासा करते हुए

पलवल के चांदहट थाना पुलिस को 12 जुलाई को सूचना मिली थी कि गांव घाघोट से 12 वर्ष का बच्चा दिनेश घर से लापता हुआ है। पुलिस ने बच्चे के दादा रामचंद्र की शिकायत पर सर्वप्रथम गुमशुदगी का पर्चा दर्ज किया था ।उसके बाद परिजनों द्वारा परिवार के ही सदस्य योगेश पर शक होने पर किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज कराया था।  जिस पर पुलिस ने योगेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

     जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभ में तो योगेश कई तरह की बातें और बहाने बनाता रहा।  लेकिन इस दौरान सीडीआर तथा दूसरे कई और साक्ष्य सामने आने के बाद जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तब उसने स्वीकार करते बताया कि उसने दिनेश कि 12 जुलाई को ही कटेसरा गांव के एक के खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। और उसका शव एक खेत में ही डाल दिया था। 

 जिला पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इससे पहले उन्हें साक्ष्य जुटाते हुए मोहना गांव से  सीसीटीवी फुटेज मिली थी जिसमें बच्चा 12 जुलाई को योगेश की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा दिखाई दिया था ।

थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह की टीम की गिरफ्त में हत्यारोपी योगेश

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि आरोपी ने हत्या करने के पीछे राज उगलते हुए बताया कि उसने मृतक बच्चे दिनेश के दादा रामचंद्र से ₹200000 उधार लिए हुए थे जिसका उसने एक पंचायत में तकादा  करते हुए उसकी बेइज्जती कर दी थी। जिससे लगी ठेस  का  बदला लेने की ठान कर उसने रामचंद्र को निर्वंश करने का इरादा कर लिया था। जिसके तहत उसने प्लानिंग करते हुए पहले बच्चे को अपने विश्वास में लिया। जिसके लिए उसने पिछले  दस – पंद्रह दिन से बच्चे को पैसे देकर अपने पास बुलाना शुरू कर दिया था ।

 उन्होंने बताया कि बच्चे को तैरने और नहाने का बहुत शौक था। जिस के लालच में वह है योगेश जो कि एक वेटनरी कंपाउंडर है के साथ अमरपुर गांव में यमुना नदी में नहाने के लिए भी जाया करता  था।  

उन्होंने बताया कि वारदात के दिन उसने बच्चे को ₹50 देकर  उसके घर से पैदल बुलाया था ।और उसके बाद उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपने साथ ले जाकर ईंख  के खेत में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि योगेश बच्चे को ढूंढने का दिखावा भी कर रहा था लेकिन परिवार के लोगों को जब उस पर कुछ शक हुआ तो परिवार के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।  जिस पर उसके साथ कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सब कुछ सच उगल दिया। एसपी ने बताया कि बच्चे की हत्या करने की साजिश उसकी अकेले की थी। और उसने अकेले ही उस बच्चे की हत्या की है।   आरोपी को 16 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था । जो अदालत से 2 दिन के रिमांड पर लिया हुआ था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here