Home कारोबार सोनी और वॉयकाम 18 मर्जर होगा, डिजनी – स्टार को चुनौती मिलेगी 

सोनी और वॉयकाम 18 मर्जर होगा, डिजनी – स्टार को चुनौती मिलेगी 

मनोरंजन डेस्क,(आवाज केसरी) । भारतीय टीवी जगत में बड़ी डील होने जा रही है। लोकप्रिय जनरल एंटरटेनमेंट चैनल कलर्स और सोनी टीवी एक ही एक ही ग्रुप का हिस्सा हो सकते हैं। मीड़िया जगत के एक्सपर्टस का कहना है कि सोनी – वायकॉम के साथ आने से डिज्नी – स्टार को बड़ी जगत में चुनौती का सामना करना पड़ सकता  है। 

सोनी और वायकॉम 18 का होगा विलय इसमें सोनी की 74% हिस्सेदारी हो सकती है। 

सोनी पिक्चर नेटवर्क और रिलायंस समूह के Viacom 18 का विलय होने वाली खबर जल्दी ही सुनने को मिल सकती है। इसका मतलब यह है कि लोकप्रिय जनरल एंटरटेनमेंट चैनल कलर्स और सोनी टीवी एक ही एक ही ग्रुप का हिस्सा हो सकते हैं। मीडिया जगत के एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोनी – वायकॉम के साथ आने से चुनौती मिल सकती है। इस टीवी एंटरटेनमेंट जगत पर बने समूह का एकाधिकार हो सकता है।  

[the_ad id='25870']

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  बात – चीत अंतिम दौर में है। एक जानकार के मुताबिक इस डील के बारे में काफी पहले से बातचीत चल रही थी कि लेकिन रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स में तमाम विदेशी कंपनियों के निवेश समझौते की वजह से बिजी हो गए थे। इस जानकार के मुताबिक, ‘यह कैश डील नहीं होगी इसमें दोनों कंपनियां एक-दूसरे के शेयरों का आदान-प्रदान करेंगी.’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here