पलवल, (आवाज केसरी) गांव अलावलपुर में जान से मारने की नियत से युवक को गोली मारने वाले आरोपी को चांदहट थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग हथियार को भी बरामद कर लिया। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि युवक को गोली मारने वाला आरोपी गांव अलावलपुर के अड्डे पर मौजूद है जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने नाम सोनू निवासी गांव अलावलपुर बताया। आरोपी को अदालत में पेश कर गहन पूछताछ व हथियार की बरामदगी के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से एक देशी कट्टा, दो जिंदा व एक खाली रौंद को बरामद किया गया। आरोपी ने बताया कि आपसी कहासुनी के चलते उसने 8 नवम्बर को गांव निवासी कुनाल को गोली मारी थी और मौके से फरार हो गया। जिस संबंध में पीडि़त कुनाल के पिता रमेशचंद की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गोली मारकर घायल करने का आरोपी सोनू गिरफ्तार
[the_ad id='25870']