सोनीपत, ( संजीव,आवाज केसरी) । देश में कोरोना कहर दिनों – दिन बढता ही जा रहा है। जिसके चलते हरियाणा में भी रोजाना केस बढ़ ही रहे है। कोरोना से बचाव करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिसके चलते जिला स्तर जिला उपायुक्त के द्वारा समीक्षा भी कि जाती है। जिसके चलते सोमवार को जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि नेशनल हाईवे 1 पर स्थित ढाबों पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में व्यक्ति जाकर खाना खाते हैं। जिसको देखते हुए सभी ढाबा मालिकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जो व्यक्ति ढाबे पर आए उसका पूरा रिकॉर्ड ढाबा मालिक के पास होना चाहिए। ताकि ट्रेसिंग में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। जिला उपायुक्त श्यामलाल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते ये जानकारी दी ।
जिला उपायुक्त ने बताया कि अनलॉक 4 शुरू हो चुका है जिसमें लोगों के आवागमन को लेकर किसी तरह की कोई दिशा-निर्देश नहीं है। इसमें कोई भी व्यक्ति कहीं भी आ जा सकता है, परंतु जो ढाबे पर दिल्ली और अन्य राज्यों से लोग आ रहे हैं उनके लिए ढाबा मालिकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि जो डिस्पोजेबल मास्क हैं उन्हें भी नियमानुसार डिस्ट्रॉय करने के निर्देश समय-समय पर सभी को दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे 1 पर स्थित ढाबो से 909 सैंपल लिए गए थे जिनमें से 83 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि कल कनक गार्डन से भी एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।
बरोदा चुनाव में वड़ी भीड
बरोदा चुनाव को लेकर बढ़ती हुई भीड़ पर बोलते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों और जनता से अपील की गई है कि सामाजिक दूरी बनाए रखें और यदि कोई दरबार या लोगों की समस्याएं सुनी है तो वहां पर भी सामाजिक दूरी बनाए रखें।
सीएमओ डॉ जेएस पुनिया ने कहा कि अभी तक 92563 लोगो के सैंपल लिए जा चुके है जिनमें से लगभग 5300 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल जिले में 1124 एक्टिव केस चल रहे हैं और 42 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है उन्होंने बताया कि सोनीपत हरियाणा में तीसरे नंबर पर है।