सोनीपत,(आवाज केसरी)। सोनीपत के सैक्टर – 14 में स्थित सन्नी प्रापर्टी ड़ीलर के कार्यालय में बुधवार को मार्केट एसोशिएशन की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र मदान के द्वारा की गई। मासिक बैठक के मुद्दे रहे शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों,अपर्याप्त सफाई व्यवस्था,मार्केट में साफ – सफाई का न होना आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने के सभी मुद्दों पर सुझाव दिये और समाधान करने का निर्णय भी लिया गया।
प्रधान सुरेंद्र मदान ने बताया कि लॉकड़ाउन में ढील के बाद बढ़ती चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, मार्केट में सुरक्षा की दृष्टि से चौकीदार रखने का निर्णय लिया गया है।
मदान ने कहा कि समय – समय पर साफ सफाई न होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि करोना संक्रमण के चलते सफाई जैसे अहम विषय पर निगम से बार- बार कहने पर भी सफाई पर पूर्ण रुप से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रधान सुरेंद्र मदान ने बैठक में कहा वह स्वंय निजी तौर पर मिलकर बात करेंगे । जिससे समस्या का स्थायी समाधान निकल सकें। मार्केट के दुकानदारों और आने – जाने वाले ग्राहकों को साफ – सफाई से परेशानी न हो ।
इस अवसर पर सचिव ओम प्रकाश नागपाल, कुलबीर, अनुज, जतिन पहुजा, सुनील मुसाफिर, अमन, बन्नी जग्गा, राजेश वर्मा, विजय मयूर, चंद्रशेखर रेलन, विरेद्रं वधवा व रेनबो डराइक्लीनर के प्रतिनिधि मौजूद रहे।