मनोरंजन डेस्क, (आवाज केसरी) । हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के बाद अब राज्य की तेज-तर्रार महिला भाजपा नेता सोनाली फोगाट एक निजी टीवी चैनल के रियलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss14) में पहुंच गई हैं। उनकी एंट्री वाइल्ड कार्ड से हुई है। सोनाली फोगाट की गिनती हरियाणा की दमदार भाजपा नेताओं में होती है। उन्होंने कुछ फिल्मों और धारावाहिकों में भी काम किया है।
सोनाली फोगाट बिग बॉस14 (Bigg Boss 14) में भाग लेने वाली हरियाणा की दूसरी महिला हैं। इससे पहले बिग बाॅस11 में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। उस दौरान सपना चौधरी और अर्शी खान के बीच जमकर बहसबाजी हुई थी। बिग बाॅस 12 की शुरुआत के दौरान सपना चौधरी स्पेशल गेस्ट बनकर गई थीं। उस समय उन्होंने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कहने पर शानदार डांस किया था।
सोनाली फोगाट की पहचान हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश में रही है। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Election 2019) में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई से वह चुनाव हार गई थीं। चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में उन्होंने भारत माता की जय न बोलने वालों को पाकिस्तानी कहा था। इस पर काफी विवाद हुआ था।
चुनाव हारने के बाद भी सोनाली राजनीति में सक्रिय रहीं। पिछले दिनों हिसार मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की चप्पलों से पिटाई करने के करने को लेकर वह खासी चर्चित रही थीं। उनका सुल्तान सिंह की पिटाई करते हुए वीडियो खूब वायरल हुआ था, लेकिन भाजपा सांसद संजय भाटिया के नेतृत्व वाली जांच कमेटी ने सोनाली फोगाट को क्लीनचिट दे दी थी।
सोनाली फोगाट शुरू में अदाकारा बनने की चाहत रखती थीं, लेकिन इंटरनेट एंटरटेनमेंट मीडिया में सक्रिय रही हैं। उनकी गिनती तेजतर्रार महिला नेताओं में होती है। सोनाली के प्रतिनिधि एडवोकेट सुधीर सांगवान ने रविवार को कहा था कि मैडम के बिग बाॅस में एंट्री की चर्चाएं उनके पास भी आई थीं। हम भी चाहते थे कि मैडम जाएं, लेकिन उनके पास अभी आधिकारिक रूप से कोई बुलावा नहीं आया था। हम बिग बाॅस और फिल्म अभिनेता सलमान खान के बुलावे के इंतजार में थे। दूसरी तरफ एक दिन पहले उनके एक अन्य प्रतिनिध राजेश राहड़ा ने साेनाली फोगाट के बिग बाॅस में जल्द एंट्री लेने का दावा किया था।