Home ताज़ा खबरें ऑनलाईन ट्रांसर्फर पोलिसी का बिजली कर्मचारियों विरोध प्रर्दशन कर की नारेबाजी

ऑनलाईन ट्रांसर्फर पोलिसी का बिजली कर्मचारियों विरोध प्रर्दशन कर की नारेबाजी

उप-मंडल अधिकारी को ज्ञापन सोंपते हुए


हथीन/माथुर :
गुरूवार को सब डिविजनल हथीन के प्रागंण में एचएसईबी वर्करस यूनियन के प्रधान आस मौहम्मद की अध्यक्षता में सरकार द्वारा ऑनलाईन ट्रांसर्फर पोलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने विरोध प्रर्दशन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रर्दशन करने के पश्चात निगम के एसडीओ अशोक कुमार को एडिशनल चीफ सैकेट्री पॉवर डिपार्टमेंट हरियाणा सरकार के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर होडल यूनिट के सैकेट्री राकेश बंचारी, मुबारिक खान, लियाकत अली, राकेश, खजान, महेन्द्र, विक्रम, रफीक आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।

सब डिविजनल प्रागंण में बिजली कर्मचारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here