पलवल, (विनोद शर्मा,आवाज केसरी) । सोमवार को जेईई एडवांस का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें एसएनडी स्कूल के छह छात्रों ने स्थान पाया। जिनमें प्रशांत, यश तेवतिया, अंजली, पुनीत, दीपांशी, विवेक मित्तल शामिल है। स्कूल के छात्र का लगातार कई वर्षों से आईआईटी, एनआईटी, वाईएमसीए तथा अन्य लोकप्रिय इंजीनियरिंग संस्थानों में चयन हो रहा है।

छात्रों की उपलब्धि पर स्कूल के सचिव डॉ रघुराज डागर का कहना है कि वे स्कूल के छात्रों को उचित दिशा व सही शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इस सफलता पर उन्होंने सभी छात्रों, अध्यापकों व परिजनों को बधाई दी है।
[the_ad id='25870']
