पलवल(आवाज केसरी)। जमीनी रंजिश के चलते घर में घुसकर दंपत्ति के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर एक नामजद सहित छह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जवाहर नगर कैंप निवासी सुभाष नागिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह, उसकी पत्नी व बच्चे घर पर बैठे हुए थे। उसी दौरान कैंप निवासी भानू अपने पांच-छह साथियों के साथ उनके घर पर आया और मारपीट करने लगा। झगड़े का शोर सुनकर पड़ोसी आ गए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और घर पर पत्थर फैंके। पीडि़त का कहना है कि भानू की माता कमलेश रानी ने उनसे मकान को खाली करवाने का केस अदालत में किया हुआ है, जो विचाराधीन है। उसी रंजिश के चलते उनके बेटे भानू ने अपने साथियों के साथ उनके घर आकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
जवाहर नगर में दंपति से मारपीट में छह नामजद
[the_ad id='25870']