Home धर्म रामायण की सीता ने शेयर की अपने ‘स्वयंवर’ की फोटो और पूछा...

रामायण की सीता ने शेयर की अपने ‘स्वयंवर’ की फोटो और पूछा ये सवाल…

Sita Deepika Chikhalia of Ramayana shared her 'Swayamvar' photo
Sita of Ramayana shared her ‘Swayamvar’ photo

नई दिल्ली,29 मई ।  रामायण धारावाहिक में वैसे तो हर सीन ऐसा है कि आपकी नज़रें नहीं हटतीं, मगर उन सभी में सीता स्वयंवर के दृश्य काफ़ी दिलचस्प हैं। इन दृश्यों में इमोशंस का ज़बर्दस्त एहसास मिलता है। राम और सीता के विवाह की तस्वीरें अलौकिक मानी जाती हैं और रामायण में इन दृश्यों को बेहद ख़ूबसूरती के साथ दिखाया भी गया है।

रामानंद सागर की रामायण में राम बने अरुण गोविल और सीता के रोल में दीपिका चिखलिया ने दर्शकों की कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है। ऐसे में कई फैंस के ज़हन में दीपिका की निजी ज़िंदगी को लेकर भी सवाल उठते होंगे कि उनके परिवार में कौन-कौन है। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटो शेयर की है। दीपिका इस फोटो में अपने पति हेमंत टोपीवाला के गले में वरमाला डाल रही हैं।

[the_ad id='25870']

तस्वीर के साथ दीपिका ने लिखा- बस ऐसे ही ख़्याल आया कि क्या आप जानना चाहेंगे कि मैं अपने पति से कैसे मिली? दीपिका के इस सवाल पर कई फैंस ने भी लिखा कि यह सवाल उनके भी ज़हन में था, लेकिन कभी पूछा नहीं। दीपिका की इस तस्वीर पर फैंस उन्हें बधाई भी दे रहे हैं। 

दीपिका चिखलिया के पति हेमंत टोपीवाला उद्योगपति हैं। उनका एक बेहद नाम बिंदी ब्रांड है। उनकी कम्पनी कॉस्मेटिक उत्पाद भी बनाती है। दीपिका और हेमंत की दो बेटियां जूही और निधि हैं। दीपिका ने फ़िल्मों के विराम लेने के बाद पति की कंपनी ज्वाइन कर ली और सक्रिय रूप से इसमें अपनी भूमिका निभाती हैं।

लॉकडाउन के दौरान रामायण के पुन: प्रसारण के बाद रामायण के सभी मुख्य किरदार एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया के प्रसार के कारण अब फैंस को उनके बारे में अधिक जानकारी मिल रही है और सीधा संवाद भी कर पा रहे हैं। हालांकि दीपिका एक बार फिर फ़िल्मों में सक्रिय हो रही हैं।

2019 की बेहद कामयाब फ़िल्म बाला में दर्शकों ने उन्हें देखा होगा। दीपिका ने यामी गौतम की मां और मैनेजर का किरदार फ़िल्म में निभाया था। दीपिका अपने किरदार में काफ़ी पसंद की गयी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here