पलवल, 19 अक्टूबर (आवाज केसरी) ।
सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि सीरो सर्वे में कोविड के लिए घर-घर जाकर लोगों के एंटीबॉडिज टेस्ट किए जा रहे है, जिसमें पता लगाया जा रहा है कि किसी को पहले कोविड-19 संक्रमण हो चुका है तो उसमे एंटीबॉडिज बन चुकी है अथवा नहीं। इसमें रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाया जाता है। सीरो सर्विलांस के लिए पूरे जिले में 16 टीमों का गठन किया गया है, जिसमे एक मेडिकल ऑफिसर, एक एल.टी. और एक एएनएम काम कर रही है। यह अभियान दो दिन तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 16 टीमें घर-घर जाकर सैंपल्स लेगी। यह 16 टीमें नोडल अधिकारी डा. पंकज खंडेलवाल के संरक्षण में काम कर रही है। सीरो सर्विलांस द्वारा पूरे समुदाय पर कोविड का कितना बोझ है इसका पता लगाया जा रहा है और कितने लोग कोविड से रिकवर हो चुके है। यह भी पता लगाया जाता है। डा. ब्रह्मदीप ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरे जज्बे के साथ कोरोना को मात देने में लगा हुआ है। सीरो सर्विलांस के लिए पूरे स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन चलाई जा रही है। सीरो सर्विलांस द्वारा पूरे पलवल जिले से लगभग 750 सैंपल लिए जाएंगे।
सीरो सर्विलांस अभियान आज से शुरू : डा. ब्रह्मदीप
[the_ad id='25870']