Home ताज़ा खबरें श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा पीत अक्षत कलश शोभा यात्रा 27 नवंबर सुबह दस...

श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा पीत अक्षत कलश शोभा यात्रा 27 नवंबर सुबह दस बजे से प्रारम्भ होगी :महंत ऋषिकुमार दास

पलवल 26 नवंबर।अयोध्या से पलवल पंचवटी मंदिर पहुंचे पीले अक्षतों को लेकर शहर के विभिन्न सामाजिक धार्मिक सँगठनों से लोगों में विशेष उत्साह है। श्रीरामलला की ओर से आये निमंत्रण स्वरूप पीले चावलों को लेने के लिए शहर के धार्मिक रुचि रखने वाले सभी लोगों में अभी से होड़ मच रही है। ये विशष रूप से पूजित चावल एक कलश में लाकर सर्वपथम पंचवटी मंदिर में रखे गए। जहां पर इनकी नित्य पूजा आरती की गई। पीले अक्षतों से भरे इस कलश को कल 27 नवंबर सोमवार सुबह पंचवटी मंदिर से हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास शिव मंदिर तक शोभायात्रा में ढोल और बाजे से साथ ले जाए जाएंगे। शोभायात्रा के साथ भव्य झांकिया भी निकाली जा रही हैं।

शोभा यात्रा में ऐतिहासिक पंचवटी मंदिर के श्री महंत ऋषि दास जी महाराज भी सम्मिलत होंगे। महंत श्री ऋषि कुमार दास महाराज ने पलवल के तमाम धार्मिक लोगों से आवाहन किया कि वह इस शोभा यात्रा में सम्मिलित हों। उन्होंने बताया कि यह शोभायात्रा पंचवटी मंदिर से सुबह 10:00 बाजे ढोल बाजे और भव्य झांकियां के साथ निकाली जाएगी। इस यात्रा में शामिल होना बड़े सोभाग्य की बात है। पंचवटी मंदिर के श्री महेंद्र ऋषि दास महाराज ने लोगों से शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आवाह्न करते हुए बताया कि ये पीले चावल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रत्येक सनातनी हिंदू के घर में पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। क्योंकि 22 जनवरी से श्री राम लाल अयोध्या स्थित अपने विशाल मंदिर में विराजमान होंगे। पिछले 500 वर्षों से श्री राम जन्मभूमि स्थान से तोड़े गए मंदिर को पुन स्थापित करने के लिए संघर्ष किया जा रहा था। सैंकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद यह दिन देखने को मिल रहा है जब श्री रामलला अपने जन्म स्थान पर विराजमान हों जाएंगे। उसके बाद सभी के लिए उनके दर्शन करना आसान होगा। श्री रामलला द्वारा प्रेरित यहां भेजे गए पीले चावल उनका सीधा निमंत्रण हैं । इन पवित्र चावलों से भरे कलश के दर्शनों का लाभ कल सुबह दस बजे लिया जा सकता है। इसलिए सभी भक्तजन कल 27 नवंबर सुबह दस से प्रारम्भ होने वाली शोभायात्रा में शामिल होकर पुण्य प्राप्त करें।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here