Home ताज़ा खबरें अध्यापक पात्रता परीक्षा ड्यूटी से गैरहाजिर सहायक निदेशक को कारण बताओ...

अध्यापक पात्रता परीक्षा ड्यूटी से गैरहाजिर सहायक निदेशक को कारण बताओ नोटिस

पलवल, दो जनवरी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 पलवल के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अमित कुमार ने बताया कि शनिवार 2 जनवरी को आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 में ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर सहायक निदेशक जिला उद्योग केन्द्र अनिल यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने नोटिस में कहा है कि एचटेट की परीक्षा में परीक्षा केंद्र में ड्यूटी पर आपको  महत्वपूर्ण डयूटी सौंपी थी। आपने ड्यूटी पर गैरहाजिर रहकर उपायुक्त के आदेशों की अवहेलना की है। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने बताया कि उपायुक्त नरेश नरवाल के निर्देश है कि इस प्रकार की डयूटी के प्रति लापरवाही को बरदाश्त नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त कार्यालय द्वारा दो व तीन जनवरी 2021 को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 के संदर्भ में सहायक निदेशक जिला उद्योग केन्द्र अनिल यादव की परीक्षा केन्द्र गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में बतौर निरीक्षण अधिकारी के पद पर ड्यूटी लगाई गई थी।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here