पलवल 30 जुलाई (आवाज केसरी)| गांव रजपुरा मे गत तीन दिन पहले एक नौजवान को गोली मारकर घायल करने के मामले मे पुलिस ने चार आरोपीयों अरबाज निवासी रजपुरा, कुलबीर, नितेश उर्फ मुन्दर व प्रवीन निवासीगण गौराबास रेवाडी, को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपीयों से पुलिस हिरासत के दौरान वारदात मे प्रयोग की गई एक मोटर साईकिल, जबकि एक अन्य मोटर साईकिल पुलिस मौका से ही बरामद कर चुकी है तथा तीन देशी कटटे व दो जिन्दा रौन्द बरामद किए हैं । आरोपीयों को आज पेश अदालत करके जेल भेज दिया गया।
उप-पुलिस अधीक्षक सदर पलवल विजयपाल ने बताया कि दिनांक 25.07.2020 को थाना सदर पलवल मे सूचना प्राप्त हुई कि गांव रजपुरा मे एक नौजवान को गोली लगी है। जो सरकारी अस्पताल पलवल मे दाखिल है। जिस पर पुलिस ने अस्पताल मे पहुंचकर पीड़ित कुलदीप के मामा राजकुमार की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भान्जा कुलदीप गली मे खडा था। तभी आरोपी अरबाज अपनी बाईक को दो तीन बार तेज रफतार से गली मे से लेकर गया। जिस पर उसके भान्जे ने उसे मोटर साईकिल तेज चलाने से मना किया। जिसकी रंजिश के कारण आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुलदीप को गोली मार दी। जो उसके पेट मे लगी। मामला एस.सी./एस.टी से सम्बन्धित होने के कारण जांच उन्हें सौपी गई। जिस पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 27.07.2020 को आरोपी अरबाज निवासी रजपुरा, कुलबीर व नितेश उर्फ मुन्दर निवासीगण गौराबास रेवाडी को पलवल कि आगरा चौक से गिरफ्तार किया। रिमान्ड के दौरान दिनांक 29.07.2020 को साथी आरोपी प्रवीन निवासीगण गौराबास रेवाडी को भी गिरफतार किया गया। रिमान्ड के दौरान आरोपीयों से तीन देशी कटटे, दो जिन्दा कारतूस व वारदात मे प्रयोग एक मोटर साईकिल बरामद की गई। जबकि एक मोटर साईकिल पुलिस मौका से पहले की बरामद कर चुकी है। पुलिस रिमान्ड की अवधि समाप्त होने पर आज आरोपीयों को पेश अदालत करके जेल भेज दिया गया।
[the_ad id='25870']