शहीद को सम्मान देते हुए ग्राम पंचायत के सर्वसम्मति प्रस्ताव को दी सरकार ने मंजूरी
पलवल, 09 जुलाई (aawazkesari.in) । पलवल जिला के गांव दीघौट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नाम शहीद फ्लाइट लेफ्टीनेट आशीष तवर कर दिया है। उपायुक्त नरेश नरवाल ने गुरूवार को बताया कि शहीद आशीष तवर वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टीनेट के पद पर कार्यरत थे, जिनका 02 जून 2019 को अरूणाचल प्रदेश के सियांग जिले में भारतीय वायु सेना के एएन-32 विमान दुर्घटना में निधन हो गया। उन्होंने बताया कि शहीद आशीष तवर ने साहस और वीरता का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने में अपने प्राणों का बलिदान दिया।
उपायुक्त ने बताया कि दीघौट गांव की पंचायत ने सर्वसम्मति से शहीद को सम्मान देते हुए गांव दीघौट के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय का नाम बदलकर शहीद फ्लाइट लेफ्टीनेट आशीष तवर रखने के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा तथा जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग द्वारा की गई सिफारिश के मद्देनजर उपायुक्त पलवल ने प्रदेश सरकार के नियमानुसार गांव दीघौट के राजकीय विद्यालय का नाम राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के स्थान पर बदलकर शहीद फ्लाइट लेफ्टीनेट आशीष तवर रखने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि इंडियन एयरपोर्स के एएन-32 विमान ने असम के जोरहाट से अरूणाचल के मेंचुका के लिए तीन जून को उड़ान भरी थी, जिसका करीब आधे घंटे बाद ही संपर्क टूट गया था। विमान में पलवल निवासी आशीष तंवर सहित 13 जवान सवार थे। 13 जून को सर्च अभियान दल ने विमान तक पहुंचकर सभी 13 जवानों की मृत्यु होने की पुष्टि कर दी थी।
जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग पलवल के सचिव कर्नल के.के. यादव ने बताया कि सरकार की नीति के अनुसार जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग द्वारा शहीद आशीष तवर के परिजनों को 50 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की।