पलवल (गुरुदत्त गर्ग)। वेदांता पब्लिक स्कूल में सेवा भारती पलवल व नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ प्राप्त किया। राम नगर स्वास्थ्य जांच शिविर कॉर्डिनेटर जितेंद्र सिंह ने बताया कि कैंप के आयोजन के लिए पांच सदस्य टीम बनाई गई थी जिसमे मनोज सैनी को आयोजन समिति राम नगर प्रमुख बनाया गया और प्रचार प्रसार का कार्य राम नगर शिव मंदिर के पुजारी बांके पंडित जी को सौंपा गया था। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को निशुल्क जांच के साथ निशुल्क दवाइयों का लाभ दिलाया जा सके।
जांच के लिए डॉक्टर्स की टीम का नेतृत्व सीनियर डॉक्टर चंद्रमणि ने किया,जिसमें फरीदाबाद ESI से डॉक्टर दीपक गोला( एमबीबीएस), डॉक्टर हितेश ( एमबीबीएस) शामिल रहे। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे लोगों ने आयोजकों की जमकर तारीफ करते हुए शिविर को सभी के लिए बहुत लाभदायक बताया। आपको बता दें एन एम ओ पलवल के सहयोग से सेवा भारती ने पलवल के अलग-अलग दस स्थानों पर लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन कराया था।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here