Home इतिहास बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल...

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में एडमिट

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां

नई  दिल्ली, (आवाज केसरी) ।  चार दिन पहले एडमिट किए गए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया,आज आई रिपोर्ट में सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को कोरोना हो गया है। दोनों को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. सिंधिया को गले में खराश और बुखार की शिकायत थी. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया। बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को चार दिन पहले मैक्स साकेत में एडमिट कराया गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के सिम्टम्स थे, लेकिन उनकी मां में कोई लक्षण नहीं थे. आज दोनों का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. अब दोनों का इलाज चल रहा है.

[the_ad id='25870']

लॉकडाउन के बाद से दिल्ली में ही हैं सिंधिया

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में ही हैं.  वह अपने परिवार के साथ दिल्ली स्थित अपने आवास पर रह रहे थे, लेकिन चार दिन पहले अचानक ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के सिम्टम्स दिखे।  इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

संपर्क में आए लोगों को किया जाएगा क्वारनटीन

ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना सिम्टम्स दिखने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। इसके साथ ही उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की भी कोरोना जांच कराई गई. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है।  अब दोनों के संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही कोरोना के सोर्स की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here