Home ताज़ा खबरें अनुसूचित वर्ग की लडकियों को सेल्फ डिफेन्स की दी ट्रेनिंग

अनुसूचित वर्ग की लडकियों को सेल्फ डिफेन्स की दी ट्रेनिंग

पलवल। महिला बाल विकास विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कराया गया। जिसमें नौ साल से लेकर 18 साल तक की बच्चियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। महिला व बाल विकास अधिकारी मीनाक्षी चौधरी की देखरेख में यह आयोजन किया गया। आयोजन की संयोजिका वन स्टॉप सेंटर के संचालक सपना ने बताया कि विभाग की तरफ से बच्चियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिए जाने का उद्देश्य यह है कि विपरीत परिस्थितियों में वह अपनी रक्षा स्वयं कर सके।

हर समय उनके साथ माता-पिता या पुलिस नहीं रह सकती। ऐसी परिस्थितियों में वह इस प्रकार का प्रशिक्षण लेकर अपना बचाव कर सकती है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति की बच्चियों को यह प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानों से मास्टर ट्रेनरों द्वारा 20 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया है। शुक्रवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें विभाग की तरफ से पोष्टिक आहार भी दिया जाता है। उन्होंने बताया की इस प्रकार का प्रशिक्षण समय-समय पर कराया जाता रहेगा। शिविर के समापन पर बच्चियों को सरकारी अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण भी कराया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण लेने वाली बच्चियों में भी काफी उत्साह देखा गया। उनका कहना था कि यह अभ्यास वह घर पर भी जारी रखेंगी तथा अपने छोटे भाई बहनों को भी सिखाएंगी।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here