Home ताज़ा खबरें स्पाइस हेल्थ केयर में एमवीएन विश्वविद्यालय के छात्रों का चयन

स्पाइस हेल्थ केयर में एमवीएन विश्वविद्यालय के छात्रों का चयन

पलवल (आवाज केसरी) एमवीएन विश्वविद्यालय के बी०एम०एल०टी० के विद्यार्थियों के लिए कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें दो छात्राओं का चयन हुआ I  कॉरपोरेट संसाधन केंद्र के महाप्रबंधक गौरव सैनी एवं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई ने कहा कि स्पाइस हेल्थ केयर  भारतवर्ष  की तीव्र गति से विकास करने वाली  स्वास्थ्य सेवा कंपनियों में से एक है जिसका उद्देश्य सही एवं सस्ती सेवाएं उपलब्ध कराना है I उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के कठिन समय में भी हम विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए कार्यरत है एवं जिन विद्यार्थियों का चयन नहीं हुआ है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि भविष्य में भी कंपनियां चयन के लिए आती रहेंगी ताकि 100% विद्यार्थियों का चयन सुनिश्चित हो सके I 

कुलसचिव डॉ राजीव रतन  ने चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में की गई जिसके पश्चात ही विद्यार्थी चयनित हुआ |   जिन छात्राओं का चयन हुआ है उनके नाम ज्योति एवं रितु बाला हैं I विश्वविद्यालय  के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा ने चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की I 

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here