Home ताज़ा खबरें सीआरएम 2020-21 स्कीम में लाभार्थियो का कम्पयूटर ड्रा द्वारा चयन

सीआरएम 2020-21 स्कीम में लाभार्थियो का कम्पयूटर ड्रा द्वारा चयन


पलवल, 07 सितंबर।
कृषि उपनिदेशक डा. महावीर सिंह ने बताया कि जिन किसानों ने सीआरएम 2020-21 स्कीम में व्यक्तिगत व सीएचसी हेतू 21 अगस्त 2020 तक आवेदन किया है। उन किसानों में से लाभार्थियों काचयन 08 सितंबर 2020 को सांय 3 बजे उपायुक्त कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में सीआरएम 2020-21 स्कीम के तहत कोविड-19 से सुरक्षा हेतू जिलास्तर पर चयनित कार्यकारी संगठन की मौजूदगी में कम्प्यूटर द्वारा किया जाना है। ड्रा के उपरान्त चयनित किसानों को सूचना कार्यालय के बाहर सूची या मोबाईल पर सदेश भेजकर दी जाएगी।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here