Home ताज़ा खबरें सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों व ठेकेदारों से मांगा जवाब

सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों व ठेकेदारों से मांगा जवाब

जिला नगर आयुक्त मोनिका गुप्ता ने ली बैठक

[the_ad id='25870']

विनोद शर्मा, पलवल। शहर की सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर जिला नगर आयुक्त मोनिका गुप्ता ने नगर परिषद के पार्षदों, अधिकारियों, ठेकेदारों व समाजसेवियों संग बैठक करके समस्या के कारण जाने व निवारण की रूपरेखा बनाई। इस अवसर पर नगर परिषद पलवल की चेयरपर्सन इंदु भारद्वाज भी मौजूद रही। अपने-अपने वार्डों की सफाई व्यवस्था से नाराज पार्षदों ने मीटिंग में अपना गुस्सा जाहिर किया। आरोप लगाया कि शहर से बिना ढके कूड़ा उठाया जाता है, जो शहर में रास्ते में ही बिखरता जाता है। शहर के अंदर खाली प्लाटों में पड़े कूड़े से दुर्गन्ध निकलती है, जिसकी सफाई की जाए। मंगलवार को पलवल में नगर परिषद पलवल बैठक में नगर परिषद कमिश्नर मोनिका गुप्ता ने जहां पार्षदों व समाजसेवियों से गंदगी के लगने वाले ढ़ेर के कारण जाने तथा कारण उन्हें बताए गए, उन पर बैठक में कार्रवाई करते हुए उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदारों से जवाब तलब किए। सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार करने के लिए उन्होंने पार्षदों व समाजसेवियों से आए सुझाव भी नोट करवाए तथा अधिकारियों से भी उनकी राय ली। मीटिंग में सफाई व्यवस्था और पानी निकासी की समस्या से नाराज पार्षदों पर लोगों ने नगर आयुक्त से खूब शिकायत की। उनका कहना था की शहर से जो ट्रॉली कूड़ा उठाकर ले जाती हैं, उनमें कूड़ा ढका नहीं होने से शहर में रस्ते में ही कूड़ा बिखरता जाता है। इस ओर नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं है और शहर के अंदर खली प्लाटों में पड़े कूड़े को भी नगर परिषद उठाने का काम करे। हालांकि इस दौरान कुछ पार्षद अपने वार्ड़ की सफाई व्यवस्था से थोड़ा-बहुत संतुष्ट दिखाई दिए और कुछ लोगों ने नगर परिषद के कर्मचारियों और दुकानदारों पर कूड़े के जलने के आरोप भी लगाए। वहीं इस बारे में नगर आयुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि पलवल शहर को साफ और स्वच्छ बनाया जाए शहर से कूड़े के ढेर को खत्म किया जाए तथा नगर परिषद के वाहनों के माध्यम से हरेक घर से रोजाना कूड़ा उठाना सुनिश्चित हो, ताकि लोग गलियों के नुक्कड़ पर कूड़ा न फैंके। बैठक का मुख्य मुद्दा कूड़ा उठाने की उचित व्यवस्था करना व इसमें रह गई खामियों को दूर करना रहा, जिस पर विस्तृत चर्चा हुई। कुछ पार्षदों और सामाजिक संस्थाओं में मन भी है की पिछले महीनों के मुकाबले बीते दिनों में सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ है। रही कूड़ा उठाने की मांग इस ओर ध्यान दिया जाएगे और कूड़ा जलाने वाले लोगों के चालान किए जायेंगे जो कर्मचारी कूड़ा जलाते हैं उन पर भी कार्रवाई होगी, सभी कि शिकायत सुनी गई हैं जिस पर ध्यान दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here