केन्द्रीय राज्य मंत्री से अधूरे व्यायामशाला का उद्घाटन एवं फाईकस रोपित कराया

पलवल, (आवाज केसरी)। पलवल में आज स्थानीय नेताओं तथा अधिकारियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से  एक आधे अधूरे बने व्यायामशाला और एक 2 साल पहले बने आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन करा दिया। साथ ही दो नए कायों का शिलान्यास करा लिया । जबकि श्री गुर्जर को ना तो इन विकास कार्यों पर खर्च हुई राशि की जानकारी दी गई और ना ही नए कार्यों पूरा करने की समयावधि की जानकारी थी ।

स्थानीय विधायक एवम अन्य नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से  पलवल के निकटवर्ती गांव सिहोल में लगभग 35 लाख रुपये की लागत के बाद भी अधूरी व्यामशाला तथा दस लाख  रुपये की लागत से दो-ढाई वर्ष पहले बने आंगनवाड़ी केंद्र के भवन का उद्घाटन कराया। इसी अवसर पर  करीब 52 लाख रुपये  लागत से गांव की फिरनी को पक्का करने के काम का शिलान्यास तथा गांव में ही 45 लाख की अनुमानित लागत से बन रहे यूनानी चिकित्सा पद्धति के हॉस्पिटल भवन का शिलान्यास कराया गया।

[the_ad id='25870']
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल एवं विधायक दीपक मंगला सिहोल गाँव में

    स्थानीय निवासी सूरज सिंह ने बताया कि व्यामशाला का काम काफी बकाया है अभी 2 दिन पहले ही उसका ग्राउंड का लेवल जरूर कराया गया हैं। शेड के नीचे फर्श भी नहीं डाला गया है।  तथा यहां पर दो -तीन साल पहले से बने  खड़े स्वागत एवम अधिकारी कक्ष की दीवारें प्लास्टर तथा फर्श का इंतजार कर रही हैं। यहां पर बनाए गए पांच शौचालय भी प्लास्टर और फर्श के बिना अधूरे हैं।   उनमें टॉयलेट की सीट तथा पानी आदि का इंतजाम  भी नहीं किया गया है ।

अधूरा व्यायामशाला एवं पुराना आंगनवाडी केंद्र जिनका कराया उद्घाटन

      गांव के नौजवान भोला ने कहा प्रशासन द्वारा  व्यायामशाला में सुविधा  के नाम पर कुछ भी नहीं है,केवल चारदीवारी को व्यायामशाला का नाम देकर खानापूर्ति करके पैसों को बर्बाद किया जा रहा है। कई लोगों ने  कहा कि यहां पर पौधारोपण के नाम पर फाइकस के पौधे लगाए गए हैं जो केवल कूड़ा करते हैं। यहां पर एक भी पौधा ऐसा नहीं लगाया गया है जिससे यहां पर व्यायाम करने आने वाले बच्चों को छाया मिल सके। इस स्थान पर  नींम, शीशम और जामुन इत्यादि के पौधे पर लगाए जाने चाहिए थे जो बड़े होने पर छाया के साथ-साथ फल भी देते हैं और लकड़ी भी देते  ।

प्रशासनिक अधिकारियों की लिस्ट में करीब 2 से ढाई साल पहले बनकर खड़े हुए आंगनबाड़ी केंद्र का भी आज कागजों और भाषणों में उद्घाटन किया गया। जबकि हकीकत में ना तो केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर अथवा उनके साथ जाने वाली भाजपा के पलवल विधायक दीपक मंगला और कोई अधिकारी आंगनवाड़ी केंद्र तक पहुंचा ही नहीं। जब वहां पर 9 अगस्त के नाम से उद्घाटन की प्लेट लगा दी गई , जबकि आंगनवाड़ी केंद्र के उद्घाटन का जिक्र पलवल के विधायक दीपक मंगला ने भी किया और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी किया है। लोगों का कहना है कि इसके पीछे की क्या राजनीति है और क्या छुपाया गया है यह तो प्रशासनिक अधिकारी जाने या फिर स्थानीय  राजनेता ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here